सभा, कार्यक्रम में शामिल होने वालों के सोशल डिस्टेंसिंग टिप्स

कोरोना का दौर चल रहा है। लोग संक्रमित न हों इसलिए सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। खासतौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए ज्यादा जोर दिया जा रहा है। और यह एक खास सावधानी है जो आपको कोरोना के संपर्क में आने से बचा सकती है। इसलिए किसी पर्सनल गेदरिंग यानी सभा, कार्यक्रम में न परिवार व दोस्तों के साथ न जाएं। हालांकि लंबे समय तक बाहर न निकलना मानसिक सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो बिल्कुल अकेले रहते हैं। साथ ही इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि उत्सव, पारिवारिक समारोह और सभाएं भी होती रहती हैं। अब ऐसे में अगर लोग पर्सनल गेदरिंग यानी सभा, कार्यक्रम में जाना चाहते हैं, तो वो फिजिकल डिस्टैन्सिंग को समझ कर और इन टिप्स की मदद से अपनी रक्षा कर सकते हैं।

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।